अम्बेडकरनगर: किसानों की यूरिया खाद्य की कालाबाज़ारी व गबन करने के आरोप में बसखारी पुलिस ने सहकारी संघ लि. बसखारी की सचिव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पूर्व में ही सभी सहकारी समितियों को किसानों में यूरिया वितरण की पारदर्शिता लाने एवं यूरिया की कालाबाज़ारी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का निर्देश दिया था लेकिन सहकारी संघ लिम. विकास खंड बसखारी में यूरिया की कालाबाज़री व यूरिया गबन करने की शिकायत मिली, जिसकी सूचना पर तत्काल नायाब तहसीलदार बसखारी एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने संयुक्त रूप से सहकारी संघ लि. का औचक निरीक्षण किया, जहां 24 बोरी यूरिया गायब मिली।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता रवि प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर सहकारी संघ लि. बसखारी की प्रभारी सचिव नीलम गुप्ता के खिलाफ 24 बोरी यूरिया के गबन करने व कालाबाज़री करने के आरोप में बसखारी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 252/25 पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955की धारा 3/7 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है। उक्त मुक़दमा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर दर्ज़ किया गया है। जिलाधिकारी श्री अनुपम ने पुनः चेतावनी जारी किया है कि यूरिया की कालाबाज़री किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं कि जाएगी।



