चादर व संदल पोशी की रस्म के साथ उर्से निज़ामी सम्पन्न
अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा को औलियाओं का शहर यूं ही नहीं कहा जाता है, यहां विभिन्न स्थानों पर औलिया-ए-अकराम का आस्ताना मौजूद है जहाँ प्रतिवर्ष अक़ीदत भरा नज़राना भी पेश किया जाता है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के कश्मिरिया बाईपास पर स्थित अल्लामा हाफिज निज़ामुद्दीन निजामी कादरी का आस्ताना मौजूद है जहां प्रतिवर्ष की तरह सज्जादानशीन सूफी मोहम्मद अहमद निज़ामी (बड़कू मियां) के साथ बड़ी संख्या में अकीदतमंदों द्वारा चादर व संदल पोशी की रस्म अदा की गई।
सोमवार को अल्लामा हाफिज निज़ामुद्दीन निजामी कादरी रह. के पुत्र सज्जादानशीन सूफी मो.अहमद निज़ामी के साथ सकरावल पश्चिम से जुलूस ए चादर मुबारक परंपरागत ढंग से निकला जो कश्मिरिया बाईपास स्थित आस्तना निजामी पर पहुंच कर गुल व चादर पोशी तथा संदल पोशी की रस्म के साथ कुल शरीफ व दुआ ख़्वानी हुई। उक्त मौके पर मौलाना नेहाल अहमद, हाजी अशफाक अहमद अंसारी, टाण्डा चेयरमैन के सपा प्रत्याशी रहे इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी, टाण्डा के विधायक रहे स्व.अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम, मोइनुद्दीन कादरी, अशरफ लाल बाल, बाजी गुलज़ार, हाजी मो. शमीम अंसारी, मंज़ूर अहमद, शकील अहमद, तव्वाब टाण्डवी, मो.मुकर्रम, सुबूर टाण्डवी, परवेज़ अख्तर, रईस अहमद, कामिल, तुफैल जिलानी, आसिफ टाण्डवी, सादिक आदि सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।