WhatsApp Icon

समारोह पूर्वक एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा कोर्स के सर्टिफिकेट का हुआ वितरण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में एम एच एन स्कूल सुल्तानपुर कबीरपुर के स्टडी सेंटर में एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा कोर्स के सर्टिफिकेट का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।

समारोह की अध्यक्षता जमाल अख्तर खान तथा संचालन मंसूर अहमद ने किया।कार्यक्रम में सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू तहजीब की जुबान है,जिसने हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है।उसके खूबसूरत अल्फ़ाज़ दिल से निकल कर दिल की गहराइयों तक पहुंच जाते हैं। जमाल अख्तर खान ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि उर्दू भाषा को सीखने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने कहा कि भाषाएं हमारे बीच की दूरियों को कम करती हैं।साथ ही एक दूसरे को समझने का माध्यम बनती हैं।इस मौके पर 50 परीक्षार्थियों को एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स सार्टिफिकेट मुख्य अतिथि मोहम्मद असलम खान ने वितरित किया। इस मौके पर माधुरी देवी, गायत्री, अलाउद्दीन, रिजवान अहमद, तरन्नुम जहां, संतोष कुमारी, शिवांगी व अन्य मौजूद थे।

अन्य खबर

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एनटीपीसी टाण्डा को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

error: Content is protected !!