अम्बेडकरनगर: जलालपुर में सक्रिय केयर इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर व्यापारी एवं फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुआ।
शिविर में कुल 31 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 24 युवा फिट पाए गए और उन्होंने रक्तदान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिविर संयोजक मोहम्मद इसहाक अंसारी ने कहा कि रक्तदान एक जीवनदायी परोपकारी कार्य है और सभी को इसमें नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। शिविर में एकमात्र महिला दानदाता कोमल गुप्ता ने कहा कि “हमारे रक्त से किसी की जिंदगी बच सके, यही सबसे बड़ा संतोष है।”
रक्तवीरों में सुशील जायसवाल, ज्ञानप्रकाश जायसवाल, अमन जायसवाल, अनुराग बरनवाल, राजकुमार सोनी, राजू गोंड, गगन गोंड, अंश यादव, सचिन यादव, विनोद गुप्ता, संजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, कोमल गुप्ता, संजीव सोनी, संतराम, पंकज सिंह, अभिषेक मौर्य, राहुल सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता, नीतीश मिश्र, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद तारिक और जुबेर अहमद केशव प्रसाद श्रीवास्तव शामिल रहे।
शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की रक्तकोष टीम मौजूद रही। टीम का नेतृत्व रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता ने किया। उनके साथ डॉ. जे.पी. वर्मा, काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, अमरजीत, सूरज, अंतिमा, लवकुमार, धीरेंद्र चौहान और पंकज उपस्थित रहे।



