अम्बेडकरनगर: ड्राइवर से अतिआवश्यक काम बता कर स्कार्पियो मांगने वाला फरार हो गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मात्र पांच दिनों में स्कार्पियो ही नहीं बरामद किया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर निवासी संदीप वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा ने पहले विनोद कुमार वर्मा निवासी ग्राम सलेमपुर थाना अलीगंज के चालक राजन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और 2-3 मुलाकात में ही गत 30 जुलाई की रात्री 09 बजे इमरजेंसी बता कर स्कार्पियो मांग लिया। विनोद वर्मा के स्कार्पियो चालक राजन ने दोस्ती में स्कार्पियो नंबर यूपी 45 एएफ 6997 संदीप वर्मा को दे दिया लेकिन काफी समय बाद भी वापस नहीं लाया और फोन भी बंद कर लिया। चालक राजन ने स्कार्पियो मालिक विनोद वर्मा को सूचना दिया जिसके बाद आरोपी संदीप वर्मा की तलाश शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा और ना ही स्कार्पियो वापस मिली।
स्कार्पियो मालिक विनोद वर्मा पुत्र तुलसीराम वर्मा निवासी सुलेमपुर की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध से संख्या 162/25 पर बीएनएस की धारा 316(2) व 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया।
अलीगंज थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई रवीश कुमार, एसआई प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद सरोज व कांस्टेबल अंकित राज के अथक प्रयास से मात्र पांच दिन में ही आरोपी संदीप वर्मा को गिरफ़्तार कर स्कार्पियो बरामद कर लिया गया जिसकी क्षेत्र में सरहाना हो रही है।



