WhatsApp Icon

बरकत अली ने समाज सेवा फाउंडेशन की स्थापना कर आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: समाजसेवी बरकत अली ने समाज सेवा फाउंडेशन की स्थापना करते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्र में प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 10 रक्तवीरों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 06 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।


समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी बरकत अली ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की जान न जाए और जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना है। रक्तदान शिविर में सहयोगी हाजी खुर्शीद इलाही के सहयोग से किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदानियों में निर्मल देव, प्रेम यादव, मोहम्मद जाहिद, रूपेश कुमार, पंकज व विकास शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्तकेंद्र से डॉक्टर महेश यादव, लैब टेक्नीशियन संतोष मिश्रा, नवीन दीक्षित,संदीप, अमरजीत, काउंसलर दीपक नाग व पंकज का सराहनीय सहयोग रहा।

अन्य खबर

विश्व प्रदूषण रोकथाम दिवस पर आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर विभागीय ठोस कार्यवाही ना होने से नाराज़गी, मुख्यमंत्री से शिकायत

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.