अम्बेडकरनगर: जहाँगीरगंज पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र में हुई हत्या की घटना का 24 घण्टें के अन्दर सफल अनावरण करते हूए हत्या में शामिल अभियुक्तगणों को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चन्देल के निर्देशन में जहांगीरगंज पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 215/25 धारा 103(1) बीएनएस में बढ़ोत्तरी धारा 3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त सन्तलाल कन्नौजिया उर्फ गब्बा पुत्र स्व. रामकुमार कन्नौजिया निवासी मगनपुर महिमापुर, पुष्पा देवी पत्नी सन्तलाल कन्नौजिया व अंजली पुत्री सन्तलाल कन्नौजिया निवासीगण मगनपुर महिमापुर थाना जहांगीरगंज लको रामकोला रोड निकट बिड़हर बाजार से पतारसी सुरागरसी व मुखबिर खास की मदद से गिरफ्तार किया गया।
बताते चलेंकि 11 अगस्त क वादिनी मुकदमा सुशीला देवी पत्नी रवीन्द्र कन्नौजिया निवासी चहोडा शाहपुर थाना आलापुर द्वारा लिखित तहरीर देकर विपक्षीगण के विरुद्ध अपने पुत्र आनन्द कन्नौजिया उम्र 27 वर्ष का लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर देने के सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कराया था, मृतक अपनी प्रेमिका के घर गया था जहां उसे लाठी डंडों से मार पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था।
जहांगीरगंज पुलिस ने आरोपी सन्तलाल की निशानदेही व कब्जे से आलाकत्ल एक अदद डण्डा, अभियुक्ता अंजली के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया है।
प्रेमी की हत्या के 24 घंटा के अंदर प्रेमिका सहित तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना जहाँगीरगंज, एसआई थीरेन्द्र कुमार आजाद, कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव, महेन्द्र कुमार, साकेत यादव, महिला कांस्टेबल पूनम यादव व कामिनी वर्मा की मुख्य भूमिका रही।



