अम्बेडकरनगर: सोमवार की सुबह प्रेमिका के घर पर पहुंचे प्रेमी की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले कर पूंछतांछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गाँव में प्रातः लगभग 07 बजे घटना हुई जहां प्रेमी आनंद कन्नौजिया पुत्र रविन्द्र निवासी चहोड़ा शाह थाना आलापुर को लाठी डंडों से पिटाई की गई जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। हत्या की सूचना से भारी भीड़ जमा हो गई जिसके मद्देनज़र पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर कई बाद विवाद भी हुआ और दोनों परिवार के बीच मुकदमा बाजी भी हुई लेकिन दोनों के बीच प्रेम कम नहीं हुआ जिसका नतीजा सोमवार को प्रेमी की हत्या के रूप में सामने आया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह व जहांगीर गंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने पहुंच कर भीड़ को समझा बुझा कर किनारे किया।
मृतक आंनद के परिजनों ने बताया कि रविवार रात्रि में लगभग 11 बजे घर से निकला था और जब परिवार के लोग फोन करने लगे तो मोबाइक बन्द बता रहा था। परिजनों के अनुसार रात्रि में आंनद महिमापुर स्थित प्रेमिका के घर पर था जहां उसकी हत्या कर दिया गया है।
एडिशनल एसपी पूर्वी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।



