WhatsApp Icon

कहीं वर्षा तो कहीं पीने के पानी से मचा हाहाकार – अव्यवस्था को लेकर आक्रोश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी सत्य साबित हुई और शनिवार शाम से लगातार कई घण्टों तक जमकर वर्षा हुई जिससे हर तरफ पानी ही पानी नज़र आने लगा। भारी वर्षा के कारण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई वहीं औद्योगिक नगरी टांडा में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मच गया। व्यवस्था देने में तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन जुटा नज़र आया लेकिन कहीं वर्षा के पानी से हुए जलभराव व कहीं पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर आम नागरिकों में आक्रोश नज़र आया।


सांसद लालजी वर्मा ने प्रशासन से बताया कि टांडा ब्लाक के सद्दोपुर में सरकारी नाला को पाट कर अवैध निर्माण करने से अधा दर्जन से अधिक गाँव जलमग्न हो गए हैं इसलिए प्रशासन उक्त नाला को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराए। सांसद लालजी वर्मा ने सद्दोपुर व मुबारकपुर का स्थलीय निरीक्षण किया और जिला प्रशासन से तत्काल सद्दोपुर का पुराना नाला अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया।
टांडा नगर पालिका क्षेत्र के जुड़वा कस्बा मुबारकुर में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई। सैकड़ों घरों के अंदर पानी भर गया जिससे दैनिक कार्य मे बाधा पैदा हो गई। जलभराव के कारण दर्जनों परिवारों की गृहस्थी बर्बाद हो गई।
टांडा नगर क्षेत्र के मुसहां फत्तूपट्टी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका व तहसील प्रशासन ने संयुक्त अभियान के तहत कई स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया।
नगर क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। गत 24 घंटा से जलापूर्ति व्यवस्था ठप है। जलकल विभाग प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 07 ट्यूबवेल में से मात्र राजा का मैदान वाली ट्यूबवेल चला रही है और बाकी ट्यूबवेलो में फाल्ट आने के कारण बन्द किया गया है। जलापूर्ति व्यवस्था देने के नाम पर श्री शुक्ल ने कहा कि वो बनवाने में जुटे है इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं। जलापूर्ति समस्या पर टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल व्यवस्था कराने की बात किया।
मुबारकपुर वार्ड संख्या 06 के अंसारगंज, कटहरवा में जलभराव के कारण सैकड़ों परिवार परेशान हैं। सभासद मो.नसीम खान की शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता व तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने भी स्थलीय निरीक्षण कर नगर पालिका प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिया। मुबारकपुर में भीषण जलभराव के कारण भारी भीड़ सड़कों पर नज़र आई। अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह, प्रभारी सफाई नायक आरआई राकेश गौरव, प्रभारी अवर अभियंता दीपक वर्मा, चेयरमैन के देवर मो.नदीम पोली आदि मुबारकपुर में कैम्प कर जल निकासी की समस्या का हल निकालने में जुटे नज़र आये हालांकि चेयरमैन शबाना नाज़ को अपने बीच ना देखा कर नगर वासियों में आक्रोश भी व्याप्त है। टांडा नगर क्षेत्र में स्थित बस स्टेशन के विशाल मैदान में पानी ही पानी है जो आसपास के लोगों के घरों को नुकसान पहुँचा रहा है। बस स्टेशन की पूर्वी दीवार गिरने के कारण बस स्टेशन से सटे हिंदुस्तान होटल के बेसमेंट में पानी भर गया जिसे पम्प के सहारे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन पानी अत्याधिक होने के कारण अभी भी बेसमेंट जलमग्न है।
बहरहाल भारी वर्षा के कारण कहीं जलभराव तो नगरीय क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई बंद होने से हाहाकार मचा हुआ है। सरकारी नाला को पाटकर अतिक्रमण करने एवं अव्यवस्था को लेकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

अन्य खबर

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

error: Content is protected !!