ओपी राजभर को होश में लाने के लिए एबीवीपी ने पुतला फूंका – एबीवीपी
पुतला छीनने में असफल रहा पुलिस प्रशासन, घंटाघर के पास जलाया गया पुतला
अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने टाण्डा नगर क्षेत्र के चौक घंटाघर के पास पुलिस की मौजूदगी में योगी सरकार के मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पुतला जलाया कर विरोध प्रकट किया गया।

एबीवीपी के जिला संयोजक आदित्य मोदनवाल व सह संयोजक नितिन गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला बुधवार रात्रि में जलाया गया जिसको बचाने के लिए मौजूद पुलिस कर्मियों ने छीनाझपटी भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एबीवीपी के आरोप है कि ओपी राजभर ने छात्रों को गुंडा कह कर अपमान किया है इसलिए उनको होश में लाने के लिए पुतला जलाया गया।
बाराबंकी में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के बाद योगी सत्कार द्वारा पुलिस कर्मियों पर की गई कार्यवाही पर सहमति जताया। उक्त अवसर पर तहसील सह संयोजक हर्षित जायसवाल, देवेश अग्रहरि, निशु, आदर्श गौड़, किशन मोदनवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



