अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी टांडा के नये परियोजना प्रमुख के रूप में जयदेव परिदा ने शनिवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री परिदा के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागर कर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
श्री जयदेव की प्रथम नियुक्ति एनटीपीसी लिमिटेड में बीते 06 सितंबर 1989 को कहलगाँव परियोजना के मेकेनिकल इरेक्शन विभाग में हुई थी। पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुए वह एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यालयों, कहलगाँव, तालचेर थर्मल, सीपत तथा बाढ़ में कार्यरत रहे। टांडा आने से पूर्व श्री परिदा एनटीपीसी औरेया के परियोजना प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे थे।
एनटीपीसी टांडा आगमन के दौरान जयदेव परिदा ने आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित कर परियोजना में कम्पनी व्यापार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत चल रहे वित्तीय वर्ष के एमओयू लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
इसके साथ-साथ परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी टांडा ने सभी विभागाध्यक्षों के कार्मिक क्षेत्रों में चल रहे गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उपस्थित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। एनटीपीसी टांडा परिवार द्वारा नवागंतुक परियोजना प्रमुख का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।