अम्बेडकरनगर: बुधवार की सुबह टांडा ब्लाक के एक गाँव में अचानक पहुंची एनआईए टीम ने घंटों साक्ष्यों को खंगालने के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर चली गई जिससे हड़कम्प मच गया। दरवेशपुर निवासी लालचन्द्र का तार पाकिस्तान से जुड़ने की आशंका प्रकट की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड टांडा व अलीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा दहियावर के पुरवा दरवेशपुर में बुधवार को अचानक बड़ी संख्या में एनआईए की टीम पहुंची जिससे हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 07 घंटों तक एनआईए टीम ने साक्ष्यों को खंगालने का काम किया और गाँव के लालचन्द पुत्र मुन्नीलाल को साथ लेकर टीम चली गई हालांकि उक्त मामले में आधिकारिक कोई सूचना नहीं मिल सकी है लेकिन ग्रामीण सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपी लाल चन्द्र पुत्र मुन्नी लाल के यस बैंक एकाउंट में पाकिस्तान से 22 हज़ार रुपए आया है जबकि एनआईए टीम को अवैध ढंग से डेढ़ करोड़ रुपये होने की सूचना थी। आरोपी लाल चन्द अपने आधा दर्जन साथियों के साथ कर्नाटक के एक बंदरगाह पर मज़दूरी का काम करता था। चर्चा है कि आरोपी पाकिस्तान को बंदरगाह की महत्वपूर्ण खबरें और जहाजों का लोकेशन आदि की जानकारी भेजता था जिसकी भनक लगने पर लाल चन्द घर भाग आया लेकिन एनआईए टीम जांच करते हुए अलीगंज थानाक्षेत्र के दहियावर गाँव के पुरवा दरवेशपुर पहुंच गई और लगभग 07 घण्टों तक बारीकी से सबूतों को खंगालने का काम किया तथा आरोपी युवक को अपने साथ लेकर गई। एनआईए टीम आरोपी युवक को कहन लेकर गई ये कोई भी बताने को तैयार नहीं है। उक्त मामला सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वारयल हो रहा है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है जिसके कारण आरोपों की पूर्ण पुष्टि नहीं हो सकी है।