अम्बेडकरनगर: टाण्डा अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष का पुनः मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें मो.शाहिद एडवोकेट 21 मतों से विजयी घोषित हुए।
बताते चलेंकि टाण्डा बार एसोसिएशन के मतदान गत 11 अगस्त को सम्पन्न हुआ था जिसमें कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र दीक्षित एडवोकेट व संगठन मंत्री मो.अकबर एडवोकेट निर्विरोध हुए थे जबकि मतदान के दौरान शेर बहादुर सिंह एडवोकेट मात्र 02 मत से अध्यक्ष व 17 मत से एडवोकेट राजेश कुमार सिंह महामंत्री घोषित हुए थे जबकि उपाध्यक्ष पद पर मो.शाहिद व विद्याराम चौहान 52-52 मत पा कर बराबर हो गए थे जिसके बाद एल्डर्स कमेटी ने पुनर्मतदान गुरुवार को कराया जिसमें विद्याराम चौहान को 40 मत व मो.शाहिद को 61 मत प्राप्त हुए।
बहरहाल मो.शाहिद एडवोकेट 61 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी विद्याराम चौहान से 21 मत से जीत कर उपाध्यक्ष बन गए हैं जिनको बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।



