अम्बेडकरनगर: इस महिला का गुनाह सिर्फ इतना है कि इसके द्वारा अपने घर के अंदर से रास्ता नहीं दिया जा रहा है जबकि विपक्षी इसके घर के अंदर से दरवाजा निकलने के लिए हर वो जुल्म करने को तैयार है जो सामाजिक व कानूनी रूप से गलत है।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र की जोलहा पुर उसमा गांव का है। जहां पर पीड़ित विधवा महिला पूनम स्व रमेश चौहान के पड़ोसी उमेश, दिनेश पुत्र जियालाल चौहान द्वारा बीते डेढ़ साल से इसके घर के अंदर से जबरन और गुंडई के बल पर रास्ता लेने के लिए लगातार आए दिन झगड़ा, लड़ाई, मारपीट करता रहता है। जबकि पीड़ित महिला अपने घर परिवार, बच्चों तथा जान माल की सुरक्षा के लिहाज से घर के अंदर से रास्ता नहीं देना चाहती है। पीड़ित विधवा महिला अपने जान माल की सुरक्षा और न्याय के लिए लगातार जैतपुर पुलिस, तहसील जिले के उच्चाधिकारियों के चौखट पर माथा टेकते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है। पीड़ित विधवा महिला के दर्जनों शिकायती पत्र देने के बावजूद भी न तो राजस्व विभाग कोई ठोस निर्णय लेकर रही है न ही पुलिस विभाग इस मामले को संज्ञान लेकर पीड़ित विधवा महिला को न्याय दे पा रही है। जबकि इसके लगभग पांच साल पहले महिला के घर के सामने से जाने वाले बंजर रास्ते से निकलने वाले रास्ते को विपक्षी द्वारा जबरन रोकने का प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर महिला के पति और पड़ोसी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इसी बीच महिला के पति के संदिग्ध रूप से हत्या हो जाती है। महिला ने अपने पति के हत्या का विपक्षी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा भी पंजीकृत कराया हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है
उक्त मामले की पूरी जानकारी जैतपुर पुलिस और राजस्व विभाग को होने की बावजूद भी गंभीरता से अभी लेकर लगातार मामले को टालमटोल की हुई है। अब देखना है कि क्या राजस्व व पुलिस इससे गंभीर मामले को सुलझाने में और पीड़ित विधवा महिला को न्याय दिलाने में दिलचस्पी लेती है अथवा यूं ही पीड़ित महिला को अपने चौखट पर आए दिन माथा टेकने पर मजबूर किए हुए रहती है।



