WhatsApp Icon

मेमारे मिल्लत द्वारा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का हुआ भव्य आयोजन

Sharing Is Caring:

 

समाजसेवा का मामला हो तो सभी लोग हो जाएं एकजुट : धर्मवीर सिंह बग्गा

अम्बेडकरनगर: जब भी कभी कहीं समाजसेवा का मामला सामने आए तो आपसी मतभेद भुला कर सभी लोगों को एक जुट होकर सेवा में जुट जाना चाहिए, जिससे किसी जरूरतमंद की मदद हो सके और ईश्वर अल्लाह वाहेगुरु हम लोगों से राजी हो जाये।

उर्से मेमारे मिल्लत के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने उक्त बातें कही। श्री बग्गा ने शेखुल हदीस अल्लामा मौलाना मो.कौसर खां नईमी के आस्ताना पर गुलपोशी भी किया।

जहांगीरगंज कस्बा में संचालित जामिया मदरसा अरबिया इज़हरुल उलूम के प्रांगण में 14वां उर्से मेमारे मिल्लत में सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दो सिपाहियों सहित 22 लोगों ने रक्तदान किया तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, डॉ.इकराम आज़मगढ़, सूचना न्यूज़ एडिटर आलम खान, उर्दू सितारे एवार्ड से सम्मानित मास्टर मोहम्मद असलम खान, पत्रकार दुष्यंत यादव, मित्रसेन यादव, समाजसेवी सद्दाम हुसैन, समाजसेवी मोहम्मद हाशिम, पत्रकार अनीस मसूदी, समाजसेवी सरफराज अहमद, मौलाना कमाल अहमद, समाजसेवी आसिफ हाशमी, समाजसेवी इसहाक अंसारी को सम्मनित किया गया।


14वें उर्से मेमारे मिल्लत पर कांस्टेबल फहीम अली व काशीनाथ सहित 22 लोगों ने रक्तदान कर दूसरे लोगों के जीवन को बचाने की मुहिम को आसान बनाया। मेमारे मिल्लत कमेटी के नूरूज़्ज़मा बरकाती, रेहान बरकाती, ज़ाहिद सुहेल, हाफिज नूरूलहसन, मौलाना रफीक रिज़वी, मोहम्मद अरशद आदि कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में जुटे रहे।

अन्य खबर

बिजली बिल राहत योजना शिविर में पहुंच कर बकायेदार उपभोक्ता उठा रहे हैं लाभ

मंदबुद्धि को अधेड़ युवक ने बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस से गोहार

टाण्डा नगर पालिका वासियों को उत्पाती बंदरों के आतंक से मिलेगा छुटकारा

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.