अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सांगापुर (भगवानपुर), जमुनीपुर में 06 वर्षीय मासूम बालक की निर्मम हत्या कर शव को नहर के पानी के अंदर बालू में दफन कर दिया गया था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
सांगापुर निवासी राजकुमार प्रजापति के 06 वर्षीय रोशन म शव माइनर के अंदर पानी व बालू से बरामद किया गया है। आरोप है कि 30 वर्षीय मंदीप जो विक्षिप भी बताया जा रहा है, उसने 06 वर्षीय बालक की हत्या कर दिया और ग्रामीणों को देख कर फरार हो गया। एडिशनल एसपी हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 06 वर्षीय बालक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए साक्ष्यों को भी जमा किया तथा मानसिक विक्षिप्त बताये जाने वाले आरोपी मनदीप की तलाश भी की जा रही है। नीचे एडिशनलए सपी अम्बेडकर नगर का सुने बयान।



