अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर स्थित महिला चिकित्सालय का ग्राउंड अब नगर क्षेत्र के लोगों के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। यहां दिन-रात निजी गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे अस्पताल परिसर में लगातार भीड़ बनी रहती है। बड़े वाहनों की आवाजाही के चलते परिसर में लगे फर्श के पत्थर भी टूट चुके हैं। स्थिति यह है कि कई बार चिकित्सालय परिषद के वाहन खड़े होने से गर्भवती महिलाओं को लाने वाली एम्बुलेंस के लिए जगह ही नहीं बचती।
कई मौकों पर 108 एम्बुलेंस किसी तरह अंदर तो आ जाती है, लेकिन परिसर में जगह की कमी के कारण वापस घूमने में काफी मुश्किल होती है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर असुविधा झेलनी पड़ रही है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए समय-समय पर राज्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दौरे किए गए, और जल्द सुधार का आश्वासन भी दिया गया लेकिन यह आश्वासन अब तक सिर्फ कागज़ों में ही सिमटा हुआ है।इस संबंध में जलालपुर स्वास्थ्य अधीक्षक जयप्रकाश बताया कि पूर्व में वाहन स्वामियों को सख्त हृदय दी गई थी और लोगों ने खड़ा करना बंद कर दिया इस कार्य की पुनरावृत्ति से इन लोगों पर नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।



