अम्बेडकरनगर: बीते दिनों नगर पालिका क्षेत्र के महमदपुर हमजा में बंजर भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी खबर के संज्ञान में आते ही उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश के बाद नायब तहसीलदार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत चौबे ने मौके पर पहुंचकर बंजर भूमि का निरीक्षण किया। जांच में हुए निर्माण को अवैध घोषित करते हुए नोटिस चस्पा किया गया और संबंधित व्यक्ति को तीन कार्य दिवस के भीतर वैध दस्तावेज व साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इस संबंध में जलालपुर अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने स्पष्ट कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली किसी भी सरकारी भूमि, तालाब, चारागाह या अन्य सार्वजनिक स्थान पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



