सभासदों ने उप जिलाधिकारी से जारी करने की मांग
अम्बेडकरनगर: जलालपुर तहसील क्षेत्र में विगत छह महीने से लंबित पड़े जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने से नगर पालिका और तहसील क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश पनप रहा है। बच्चों के आधार कार्ड और विद्यालय में प्रवेश न हो पाने से परेशान लोग लगातार तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन निराश होकर लौट रहे हैं।
समस्या को देखते हुए जलालपुर नगर पालिका के सभासद रमेश मौर्य इसरार अहमद अजीत कुमार निषाद सहेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता को शिकायती पत्र देकर लंबित पड़े प्रमाण पत्रों को तत्काल जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले कई महीनों से नगर पालिका व विभिन्न ग्राम सभाओं से आए सैकड़ों आवेदकों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं, जिससे लोगों को सरकारी व शैक्षिक कार्यों में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि लंबित प्रमाण पत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 40 से 50 आवेदनों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जल्द ही सभी लंबित मामलों का निस्तारण कर दिया जाएगा।



