WhatsApp Icon

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 39वीं सालाना बरसी पर आयोजित लंगरे आम पर उमड़ी भीड़

Sharing Is Caring:

कुरआन ख़्वानी, जलसा व लंगरे आम का हुआ भव्य आयोजन, कई मदरसों के छात्र हुए शामिल

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा निवासी समाजसेवी व सपा नेता फैज़ान खान के पिता स्व. रियाज़ अहमद की 39 वीं सालाना फातिहा ख़्वानी (बरसी) पर भारी भीड़ उमड़ी रही। पूर्व वर्षों की तरह प्रातः काल कुरआन ख़्वानी का भव्य आयोजन कर मिष्ठान वितरण किया गया तथा दरगाह किछौछा में स्थित बैतुल रियाज़ गेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे से भव्य जलसा का आयोजन हुआ जिसमें मनकबत व नात पाक का नज़राना पेश किया गया।
उक्त मौके पर मस्जिद सिमना के पेश इमाम मुफ़्ती मौलाना रिजवान अशरफी जामाई द्वारा विशेष तकरीर किया गया।

उक्त जलसा में मदरसा जामिया अशरफ व मदरसा मखदूम अशरफ सहित कई मदरसा के छात्र मौजूद रहे। मदरसा जामे अशरफ के प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल खालिक ने मां बाप की अज़मत पर विशेष तकरीर कर दुआ ख़्वानी कराई गई। उक्त मौके पर मदरसा जामे अशरफ सहित मदरसा मखदूम अशरफ, मदरसा निजामिया अरबिया, मदरसा अशरफुल कादरी के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सालाना फातिहा ख़्वानी (पुण्यतिथि/बरसी) के अवसर पर मुख्य रूप से टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सैय्यद फैज़ान अशरफ चांद, समाजसेवी मुराद अली, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद याहिया अशरफ, अब्दुल माबूद एडवोकेट, दबीर अहमद एडवोकेट, समाजसेवी मो.तालिब, मो.ज़िया, मेराज़ अहमद, सैय्यद फहद अशरफ, सैय्यद इंतेखाब आलम, लल्लू खादिम, दस्तगीर अहमद सभासद, मदरसा निजामिया अरबिया प्रबन्धक हाजी आरिफ, ज़फर हयात, मो.शाद सिद्दीकी, संदीप वर्मा, मो. आलम शाह, अंकुश पटेल, सईद मुजाविर, मो.साबिर खान, फैसल सिद्दीकी, इसरार अहमद, सरवर अहमद, रहमान सिद्दीकी, सैय्यद आरिश, अबूबकर, गफूर शाह, तौसीफ अहमद, शाह आलम, नजमी नवाज़, राजेश गुप्ता, मो.आमिर आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व जायरीन मौजूद रहे।

अन्य खबर

विश्व प्रदूषण रोकथाम दिवस पर आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर विभागीय ठोस कार्यवाही ना होने से नाराज़गी, मुख्यमंत्री से शिकायत

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.