अम्बेडकरनगर: गत दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है जिसके बावजूद भी वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया रहे है जिसके फलस्वरूप बीते देर शाम मालीपुर मार्ग पर एक अर्टिका कार द्वारा एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर रोड स्थित ब्रह्मलोक मंदिर के पास घटित हुई है। उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में चैनपुर निजामपुर निवासी हरिराम दुबे ने जलालपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते रविवार मेरी बहन गीता मिश्रा और भांजा विनीत मिश्रा ग्राम पिंडोरिया के लिए घर आ रहे थे। जलालपुर रोड स्थित ब्रम्ह लोक मंदिर पर पहुंचे थे तभी जलालपुर से मालीपुर को तेजी से जा रही आर्टिका वाहन जिसका नंबर UP 45 AQ 1493 ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल उस वाहन में फंस गया जिसके कारण घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया जो पास स्थित सूखे तालाब में पलट गई। जिसके कारण भांजा विनीत मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन बुरी तरह जख्मी हो गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों द्वारा पहुंचकर आर्टिका वाहन चालक को पड़कर पिटाई कर दी जबकि गाड़ी में बैठा एक अन्य युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने वाहन को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकालकर वाहन और वाहन चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आई और मृतक व घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर के लिए भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया जिसका पंचनाम करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया वहीं महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।