अम्बेडकरनगर: खड़े ट्रक व टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गैंग के दो सक्रिय अंतर्जनपदीय शातिर चोरों एवं चोरी का डीज़ल खरीदने वाले दो अभियुक्तो को अहिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके कब्जे से 150 लीटर डीज़ल, रिंच व कार बरामद कर लिया है।
अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक पाठक के नेतृत्व में एसआई गौरव पटेल, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, घनश्याम यादव आदि ने संयुक्त अभियान में अंतर्जनपदीय शातिर डीज़ल चोर 19 वर्षीय मंजय कन्नौजिया पुत्र श्याम लाल निवासी मुस्तफाबाद अहिरौली, 19 वर्षीय भीम पांडेय पुत्र शीतला प्रसाद पांडेय निवासी मुस्तफाबाद अहिरौली, 48 वर्षीय जियाराम यादव पुत्र स्व. लालता प्रसाद निवासी बट्टूगढ़ यरकी थाना अहिरौल व 23 वर्षीय सूर्यभान यादव पुत्र आज्ञाराम निवासी बट्टूगढ़ यरकी थाना अहिरौली को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। गिरफ्तर अभियुक्तों के कब्जे से चार पहिया वाहन संख्या यूपी 32 एमएक्स 6575, 150 लीटर डीज़ल व डीजल निकलने के काम मे आने वाली रिंच बरामद कर लिया है।



