अम्बेडकरनगर: ऐतिहासिक कर्बला के मैदान में मासूम इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत के चेहलुम पर शुक्रवार बरामद हुए मातमी जुलूस में देशभक्ति की झलक साफ नजर आई। एक तरफ धर्म तो दूसरी तरफ देशभक्ति से ओतप्रोत शिया समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा के साथ मातमी जुलूस निकाला।
टाण्डा नगर के ऐतिहासिक राजा की कोठी से बरामद हुआ मातमी चेहलुम जुलूस में 10 फ़ीट का ऊंचा तिरंगा झंडा शामिल रहा। परम्परगत मार्गों से होता हुआ मातमी जुलूस आसोपुर गाँव मे स्थित कर्बला शाहबाग पहुंचा जहां मजलिस के बाद नौहाख्वानी व सीनाजनी की गई और उसके बाद ताजिया को दफन कर तबर्रुकत वितरण किया गया। टाण्डा नगर में दूसरा चेहलुम का जुलूस सकरावल स्थित शिया टोला से बरामद हुआ जो नौहाख्वानी व सीनाजनी करता हुआ कस्बा छोटी बाजार, ताज टाकीज़, अलीगंज होते हुए कर्बला शाहबाग पहुंचा। उक्त मातमी जुलूस में भी तिरंगा शान से लहराता रहा। टाण्डा नगर का तीसरा जुलूस रात्रि में हयातगंज से निकल कर राजा साहब की कोठी पहुंचेगा और पुनः हयातगंज लौटकर समाप्त होगा।
बहरहाल कर्बला की ऐतिहासिक घटना के चेहलुम पर स्वतन्त्रता दिवस के दिन मातमी जुलूस परंपरानुसार बरामद हुआ जिसमें देशप्रेम की झलक साफ साफ दिखाई पड़ी, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।



