अम्बेडकरनगर: कार व ऑटो टैम्पो की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को आननफानन में एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल भेज दिया गया जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।
बताते चलेंकि बसखारी थानाक्षेत्र के बरियावन में विपरीत दिशाओं से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार व ऑटो टैम्पो की आमने सामने की भिड़ंत हुई। सुनसान रास्ते पर भिड़ंत की आवाज़ काफी तेज रही जिससे आसपास के लोग जमा हो गए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ऑटो टैम्पो में सवार युवक शिव शंकर पुत्र रंगीलाल निवासी मोहम्मद पुर मुसलमान थाना हंसवर की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस के सहारे स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है।