हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असद) संडीला – आज भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गौसगंज नेवादा गांव में बिजली आय दिन गड़बड़ रहती है लगभग 24 घंटे में से 4 से 5 घंटे मुश्किल से बिजली आती है आय दिन खंभे से तार टूटना व जमफर टूटना बना रहता है कंप्लेन करने पर कर्मचारी कई दिन तक ध्यान नहीं देते है और न कोई आता है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को दिक्कत सामना करना पड़ता है इसी संबंध में उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा।
उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है विद्युत उपकेंद्र में हो रही लापरवाही का जल्द से जल्द समाधान जल्द से जल्द होगा इसी मौके पर मौजूद रहे कछोना ब्लॉक अध्यक्ष शारूख खां, प्यारे, रहमत अली, कुलदीप, अली शेर, राकेश, रामस्वरूप,इस्मत अली, जवाहर लाल आदि लोग मौजूद रहे।