अम्बेडकरनगर: विद्युत वितरण खंड टांडा के अवर अभियंता इंजीनियर अशोक कुमार के नेतृत्व में टांडा नगर क्षेत्र के हयातगंज, मीरानपुरा व सकरावल पूरब में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाते हुए ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार किया गया। जे.ई श्री अशोक के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत सोमवार को लगभग 30 बड़े बकायदारों का कनेक्शन तत्काल काट कर उन्हें ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए बकाया राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त अभियान के तहत लगभग ढाई लाख रुपया का राजस्व भी वसूल किया गया। उक्त मौके पर अवर अभियंता अशोक कुमार व टेक्नीशियन विवेक यादव सहित सत्य प्रकाश, सुभाष चन्द्र पाल, विनय यादव, अब्दुल हसन, लाल मन, मो.तारिक, मो.रिजवान आदि मौजूद रहे। बिजली विभाग के द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। अवर अभियंता श्री अशोक ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा “एक मुश्त समाधान योजना” ओटीएस योजना जारी है जिसके तहत बकायदारों को काफी सुविधाएं दी जा रही है। श्री अशोक ने बकायदारों से ओटीएस का लाभ उठाने का आह्वान किया है।