अम्बेडकरनगर: नववर्ष के आगमन से पूर्व टांडा नगर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कई लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल सहित भारी पुलिस बल ने पहुंच कर भीड़ पर काबू पाया और आरोप चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों को महामाया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अकबरपुर की तरफ से टांडा नगर में काफी तेज रफ्तार से आने वाली सफेद रंग की इनोवा लक्जरी कार संख्या UP 32 DN 8262 ने कश्मिरिया पर रख ठेला रिक्शा वाले को टक्कर मारी जिसमें रिक्शा चालक मामूली रूप से घायल हुए जबकि रिक्शा क्षतविक्षत हो गया। उक्त कार ने तलवापार के निकट काजीपुरा मोड़ पर भी टक्कर मारी जिसमें दो लोग मामूली घायल हो गए लेकिन कस्बा सिटी सेंटर के निकट उक्त इनोवा कार ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें आदित्य श्रीवास्तव टिन्शू, नितेश तिवारी व दिलीप मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर बड़ी तेजी से कार छोटी बाजार, आर्य कन्या, ज़ुबैर चौराहा पार करते हए दो खम्बों को तोड़ कर मदरसा कंजुल उलूम के चबूतरे से जा टकराई जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नशे में धुत चालक को हिरासत में लेकर टांडा कोतवाली गई।
उक्त घटना में दो घायलों को अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की गाड़ी से महामाया मेडिकल कॉलेज भेज गया जबकि टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा प्राइवेट कार से एक घायल को टांडा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे महामाया मेडिकल काज़ रेफर कर दिया गया। उक्त हादसा के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसे स्थानीय पुलिस ने समझा बुझा कर घटना स्थल से हटाया। उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर, सीओ शुभम कुमार सिंह, टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, टांडा तहसीलदार निखिलेश कुमार, एसएसआई टांडा वेद प्रकाश यादव आदि घटना स्थल पर पहुँच गए।टांडा सीओ शुभम कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन घायलों की खबर असत्य है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज़ चल रहा है और चालक संतोष कुमार पुत्र राम सुभावन विश्वकर्मा गौहन्ना अकबरपुर को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।