अम्बेडकरनगर: तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक से ज़बरन मोटर साइकिल व मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस में मात्र 24 घण्टा के अंदर घटना का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों कप गिरफ़्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है।
बसखारी थाना क्षेत्र के सन्दहा निवासी विवेक राना पुत्र मेवालाल 05 जनवरी की शाम को अपनी मोटरसाइकिल यूपी 45 एपी 8312 से अपने साथी मंदीप के साथ हंसवर थानाक्षेत्र में जा रहे थे कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक व उनके साथी का मोबाइल फोन छीनकर भाग गए जिसकी सूचना पर हंसवर पुलिस ने मुकदमा संख्या 04/25 पर धारा 309 (4) बीएनएस दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन व सीओ टांडा शुभम कुमार के मार्गदर्शन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुमित सोनी पुत्र बेचूलाल सोनी निवासी हंसवर, रामू गौंड पुत्र बलराम गौंड निवासी हंसवर व अभिमन्यु मौर्य पुत्र रामकृपाल मौर्य निवासी हंसवर को रंगेय राघव तिराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई मोटर साइकिल नंबर यूपी 45 एपी 8312 व मोबाइल फोन OPPO तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 45-जेड 4391 बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(3) बीएनएस की वृद्ध करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा गया जहां से सभी को जिला जेल भेज दिया गया है।