अम्बेडकरनगर: माँ के प्रेमी को अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अवैध तमंचा व मोटर साइकिल बरामद कर लिया है।
गत 01 जनवरी की रात्रि 11 बजे थानाध्यक्ष अहिरौला जनपद आजमगढ के द्वारा थाना जैतपुर पर सूचना प्राप्त दी गई कि थाना क्षेत्र जैतपुर के बनरहिया बाग नरायनपुर रामगढ़ थाना जैतपुर के पास रात्रि लगभग 06.30 से 07 बजे तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति घनश्याम पुत्र हुन्नर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ अपने साथी अशोक कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम खानपुर चन्दू थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के साथ अपने गावं से मोटर साइकिल नंबर यू0पी 50 बीडी 0895 से फूलवरिया बजार जा रहे थे बनरहिया बाग के पास गोली मार दिया गया है। जिस सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 02/25 धारा 109 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु थाने की अलग–अलग टीम द्वारा लगातार मुकदमा उपरोक्त मे पतारसी सुरागरसी लगातार प्रयासों से घटना मे संलिप्त मुख्य अभियुक्त विवेक पुत्र सुबई निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ की भूमिका के बारे पता लगा।
पूछताछ करने पर अभियुक्त विवेक ने बताया कि घायल घनश्याम उपरोक्त का कई सालों से मेरी मां के साथ अवैध सम्बन्ध था,जो उसे अच्छा नही लगता था। जिसके कारण मैने अपने सहयोगी संदीप पुत्र रामजीत, आशीष कुमार पुत्र नन्दलाल निवासीगण अंगराघाट थाना जैतपुर, गौरव उर्फ भोला पुत्र रामचन्दर निवासी डेमूडीहा किशनदेवपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ व राजन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी असलाई शिपाह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को इस सम्बन्ध में बताते हुए गत 01 जनवरी को समय 07 बजे सांय को एक मोटर साइकिल पर मै विवेक आशीष व राजन तथा दूसरी मोटर साइकिल से संदीप व गौरव थे। बनरहिया बाग जैतपुर के पास मैने तमंचे से चलती मोटरसाइकिल से घनश्याम को पीछे से गोली मार दी थी और घटना को अंजाम देते हुए मौके से भाग गये।
पुलिस ने सोमवार को अण्डर पास पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे फूलवरिया के पास चार अभियुक्तगण विवेक पुत्र सुबई, संदीप पुत्र रामजीत, आशीष कुमार पुत्र नन्दलाल व गौरव उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य अभियुक्त विवेक उपरोक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद खोखा 0.315 बोर तथा दो मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि, एसआई दिनेशचन्द्र मिश्र, एसआई संदीप विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल रामजीत यादव व कृपाशंकर यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव व अरविन्द कुमार शामिल थे।