अम्बेडकरनगर: जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद मोहल्ले में वर्षों से रह रहे आशियाने पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। पीड़ित शबिहुल हसन ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही मोहम्मद आरिफ, उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बीते एक साल से मेरे आवासीय जमीन को अपनी जमीन बताते हुए दबंगई के बल पर उनके आवास पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।
पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र में बताया कि उनका परिवार 2002 से उक्त स्थान पर रह रहा था और 2006 में उन्हें रियासत से आवासीय पट्टा भी मिल चुका था। बीते रविवार के दिन बहन की शादी थी उसी दिन मोहम्मद आरिफ उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने दबंगई करते हुए टीन शेड से बने मकान को उजाड़ कर फेंक दिया और कब्जा करने का प्रयास करने लगे । जानकारी होने पर जब घटना स्थल पर परिवार के अन्य सदस्यों और बड़े अब्बू शब्बीर हुसैन के साथ मौके पर पहुंची तो विपक्षियों मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी । इस मारपीट में शब्बीर हुसैन को भी बेरहमी से पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि उसे घटना के सदमे से उन्हें तत्काल अस्पताल ले उनकी मौत हो गई। ।पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत थाने में देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामला राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसका निस्तारण राजस्व विभाग भेजा गया था।
मारपीट से संबंधित कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। लिखित शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



