आरोप है कि ग्राम प्रधान लखनऊ में करती हैं निवास और परिजन सरकारी बिलों पर करते हस्ताक्षर
अम्बेडकरनगर: अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में बड़े पैमाने पर सरकारी धन के बंदरबांट की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने सीडीओ से करते हुए जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग किया है।
भगौतीपुर निवासी राजेश वर्मा, राकेश वर्मा, राजा राम, भरतराम, दूधनाथ, हैसिला आदि ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत भगौतीपुर में विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं के नाम पर भारी अनियमितता की गई है तथा बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ी भुगतान किया गया है जिससे सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया गया है। शिकायत में कहा गया कि प्रदीप दूबे, रमेश दूबे, गिरीश दूबे, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, अभिषेक वर्मा, अश्मित पटेल, साधना मिश्र, बृजमोहन, अरुण मिश्र आदि सहित 50 लोगों के नाम की फ़र्ज़ी हाजिरी लगा कारण भारी धन का गबन किया गया है तथा नाला सफाई, सड़क सफाई, बाबा साहब प्रतिमा का आसपास की सफाई, भगौतीपुर बार्डर से लोदोपुर बार्डर तक सड़क की सफाई आदि के नाम पर बड़ी रकम डकार ली गई है जबकि जमीनी स्तर पर काम नहीं हुआ है। सामुदायिक शौचालय की रंगाई पोताई व अमृत सरोवर की खुदाई की मजदूरी के नाम पर बड़ी रकम निकाली गई है एवं नलों की मरम्मत, ओपन जिम, पंचायत भवन इंटरलॉकिंग व खड़ंजा के नाम पर भी बड़ा घोटाला किया गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहती हैं और उनके सभी कार्यों का निर्वाह उनके परिजनों द्वारा करते हुए बिल पर फ़र्ज़ी हस्ताक्षर भी किया जाता है।
बहरहाल ग्रामीणों ने सीडीओ से ग्राम पंचायत भगौतीपुर में सरकारी धन के बंदरबांट की शिकायत करते हुए जांच कर ठोस कार्यवाही की मांग किया है।



