अम्बेडकरनगर: समाजसेवी बरकत अली ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को प्रपत्र सौंप कर जनपद की सड़कों पर घूम रहे लावारिस विक्षिप्तों का समुचित इलाज़ व परवरिस में सहयोग के लिए शासन स्तर पर पीड़ितों की मदद की गोहार लगाई है।
बताते चलेंकि गत दिनों टांडा नगर की सड़कों पर विक्षिप्त हालत में घूम रहे टांडा के मोहल्लाह छज्जापुर निवासी एमबीबीएस डॉक्टर मो.राशिद को समाजसेवी बरकत अली ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष फखरे आलम खान की मदद से महामाया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज़ किया जा रहा है। डॉक्टर मो.राशिद की मदद के बाद से कई लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में घूम रहे विक्षिप्तों के सम्बंध में समाजसेवियों से मदद की गोहार लगाई गई। समाजसेवी बरकत अली द्वारा अकबरपुर उप जिला मजिस्ट्रेट को पत्र देकर जनपद के सभी लावारिश विक्षिप्तों की मदद करने की गोहार लगाई है।



