WhatsApp Icon

बाल दिवस के अवसर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री, विद्यालय परिसर में आयोजित हुए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाकर देश के प्रति उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला, खेल प्रतियोगिताओं समेत विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गतिविधियों द्वारा छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया गया।


नगर स्थित डीडी सेंट्रल अकादमी में बच्चों ने इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें सोलर ऊर्जा, ज्वालामुखी, विद्युत उत्पादन जैसे विषयों पर उनके द्वारा तैयार किए गए मॉडल प्रदर्शित कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाशीलता का परिचय दिया गया।
के के डिवाइन स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने पं नेहरू के जीवन और बच्चों के प्रति लगाव के बारे में बात करते हुए बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण, शोषण से बचने के लिए बाल संरक्षण अधिनियम जैसे कानूनों के मुद्दे पर जागरूक किया गया।
कस्बे के रामगढ़ रोड स्थित सेंट जेवियर अकैडमी में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अनेक खाने पीने की सामग्रियों का विक्रय किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए।
रेडिएंट एकेडमी में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया।
क्षेत्र के अशरफपुर मजगवां स्थित एएसपी विद्यापीठ में शिक्षकों द्वारा मॉर्निंग असेंबली के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये हर्षोल्लास के साथ बच्चों संग धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।

अन्य खबर

फ्लॉप शो साबित हुआ डिप्टी सीएम का प्रोग्राम, बीजेपी में बढ़ी बेचैनी

बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन, पूर्व एमएलसी ने की सराहना

रस्सी व जंजीर के सहारे आंगन जाल से उतर कर शातिर चोर ने नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ

error: Content is protected !!