अम्बेडकरनगर: जनपद न्यायधीश ने आगमी बुधवार को जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोषागार, उप कोषागार व अदालतें भी बंद रहेगी।
277 कटेहरी उपचुनाव का मतदान आगामी 20 नवम्बर दिन बुधवार को होने के कारण जिला न्यायाधीश द्वारा उच्च न्यायायल इलाहाबाद के निर्देश के क्रम में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है वहीं शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए कोषागार व उप कोषागार के बन्द रखने का आदेश दिया है।बहरहाल 20 नवम्बर बुधवार को कटेहरी उपचुनाव के कारण पूरे जनपद में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।