अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ के सख्त निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। मित्र पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू व गांजा बरामद किया है।
हंसवर थानाक्षेत्र के साबुकपुर आरसीसी तिराहा से अमर कुमार राजभर पुत्र राम बहोर राजभर निवासी महमूद पुर साबुकपुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तर किया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/24 पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कार्यवाही की गई है।
भीटी कोतवाली पुलिस द्वारा सिकंदर सिंह पुत्र विपत सिंह निवासी रेउना को रेऊना बाजार से आगे आम की बाग के पास से एक अदद .315 अवैध तमंचा व 01 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। कटका पुलिस टीम द्वारा अवैध चाकू के साथ विशाल गौड़ पुत्र संतोष गौड़ निवासी दौलताबाद को सेमरा तिराहा के निकट से गिरफ्तार किया गया। मालीपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अशोल पुत्र स्व.हरिशंकर निवासी मंसूर पुर को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 36/24 में एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत जेल भेजा गया।
बहरहाल पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ के सख्त दिशा निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है।