अम्बेडकरनगर (गोपाल सोनकर जलालपुर) जलालपुर नगर के यादव चौराहा स्थित दुर्गा देवी मंदिर परिसर में 14 अगस्त की संध्या पर विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से भव्य अखंड भारत संकल्प दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति के जोश और एकता की भावना के साथ दर्जनों स्वयंसेवकों ने अखंड भारत के पावन संकल्प को दोहराया। दीप प्रज्वलन के साथ ही यह संकल्प लिया गया कि जब तक भारत माता पुनः अपनी पूर्ण भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमा में स्थापित नहीं हो जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, संघ के बाबूराम गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, विपिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। वक्ताओं ने भारत की बढ़ती आर्थिक, सैन्य और सामरिक शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर, अडिग और अजेय है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमलों की कड़ी निंदा की तथा भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक को राष्ट्र की वीरता का प्रतीक बताया।संकल्प सभा में उपस्थित जनसमूह ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘अखंड भारत अमर रहे’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।



