अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष रह चुके समाजसेवी मुराद अली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा किया है।
एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष रह चुके मुराद अली को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जोन का सचिव नामित किया है। श्री मुराद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थोकों में जहां खुशी की लहर देखी जा रही है वहीं मुराद अली ने भी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और प्रदेश नेतृत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टी को और अधिक मजवूत बनाने के लिए हर सम्भव काम करने का पूर्ण विश्वास दिलाया है।
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए पूरे सम्मान के साथ पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है।