अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक नगरी टांडा में गंगा जमुनी तहजीब को एक धागे में पिरोने वाले आर्य समाज टांडा का ऐतिहासिक 133वां वार्षिकोत्सव जारी है।
प्रथम दिन टांडा आर्य समाज का ऐतिहासिक जुलूस का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। नगर में निकली बज्वय शोभा यात्रा का इंडियन मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने जोरदार स्वागत करते हुए शोभायात्रा में शामिल अतिथियों का भव्य स्वागत कर सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
टांडा आर्य समाज के प्रधान और मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज व डीएवी एकेडमी के संरक्षक आनंद आर्य (बाबू जी) की अध्यक्षता एवं आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रबन्धक मनीष आर्य की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल प्रख्यात स्वामी आर्यवेश जी आदि लोगों को पुष्प माला एवं स्मृत चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान संस्था के अध्यक्ष शीराज़ फ़ाज़िल ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया एवं सभी को स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष फिरोज खान, सचिव शहबाज अनवर कोषाध्यक्ष अमजद शकील आदि लोग मौजूद रहें।इस दौरान स्वामी आर्य वेश जी ने इंडियन मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का धन्यवाद किया एवं कहा की प्रत्येक वर्ष जब मैं टांडा आता हूं तो यहां का भाईचारा आपसी प्रेम देख कर काफी खुश होता हूँ और दुनिया के कोने कोने में जाकर यहां के लोगो की तारीफ करता हूं।