अम्बेडकरनगर: 277 कटेहरी विधान सभा उपचुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ। उपचुनाव के 11 प्रत्याशियों के भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। मतदान के दौरान आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।
कमिश्नर व आईजी के अलावा डीएम एसपी ने भी कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कई स्थानों पर पुलिस द्वारा एक विशेष समुदाय के मतदाताओं को डरा कर भगाने की भी शिकायत प्राप्त हुई हालांकि प्रशासन ने इसे राजनीतिक मुद्दा बताया। अब सभी की निगाहें आगमी 23 नवम्बर को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई है।
बुधवार की सुबह मॉकड्रिल मतदान के बाद प्रातः 07 बजे से उपचुनाव मतदान शुरू हुआ तो कई स्थानों पर मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान ना करने देने का आरोप लगाया जिसकी कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म से ट्वीट कर पुलिस कर्मियों पर मतदान डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया।
सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पति व अम्बेडकर नगर सांसद लालाजी वर्मा की एनवां गाँव में भाजपा समर्थकों के साथ नोकझोंक भी हुई हालांकि मौजूद पुलिस टीम द्वारा मामले कप रफा दफा कराया गया।
इल्तिफ़ातगंज में मुस्लिम महिला ने पुलिस टीम पर आरोप लगाया कि उनको मतदान करने से रोकने के लिए मशीन के खराब होने का बहाना बनाया गया। कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की पर्ची चेक करने पर विवाद होता देखा गया।
कटेहरी विधान सभा के ही अलनपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मतदान ना करने के लिए दबाव बनाने की शिकयत किया। मिझौडा गाँव में भी मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस विभाग पर मतदान से रोकने का आरोप लगाया।
इन आरोपों के बीच पहुंचे अयोध्या मंडलायुक्त व आईजी रेंज अयोध्या ने कई अतिसंवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ द्वारा सुबह से ही बूथों का औचक निरीक्षण कर अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास शुरू किया गया।
पुलिस कप्तान में बताया कि 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 03 कंपनी पीएसी बल, गैर जनपदीय व जनपदीय पुलिस टीम के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न कराया गया। मतदान के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाया जाता रहा लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ।जिलाधिकरी अविनाश सिंह ने बताया कि राजनीतिक आरोप निराधार हैं बल्कि मतदाताओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए मतदान कराया गया और इस बीच कई बूथों पर भारी भीड़ भी नज़र आई।
कटेहरी उपचुनाव के पहले दो घंटा में 11.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 11 बजे तक 24.27 प्रतिशत व 01 बजे तक 36.56 प्रतिशत और 03 बजे तक 49.4 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 05 बजे तक 55.69 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई तथा चुनाव समाप्ति तक कुल प्रतिशत 56.89 बताया जा रहा है हालांकि समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट प्रतिशत का एलान नहीं किया गया है।
शांतीपूर्वक हुए मतदान में 11 प्रत्याशियों के भव्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। आगमी 23 नवम्बर को मतगणना होगी जिसके साथ ही कटेहरी विधायक का फैसला भी हो जाएगा।