बलिया (रसड़ा) एलआईसी के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज सिंह की एक ट्रेनिंग संगोष्ठी स्थानीय केपी लाज में रविवार को आयोजित की गयी। इस ट्रेनिंग संगोष्ठी में ट्रेनर के रूप में भारत के अग्रणी ट्रेनर मो. अफजल रहे। उन्होंने अभिकर्ताओं को एलआईसी के नए पॉलिसी के बारे में बताया। मो. अफजल ने अभिकर्ताओं को एलआईसी एजेंसी के ताकत के बारे में बताया। कहा कि कैसे आज के प्रतियोगी बाजार में कैसे कार्य किया जाय। आज बीमा बाजार में अभिकर्ता कैसे बड़ा से बड़ा प्रीमियम लेकर आएंगे। इस दौरान मनोज सिंह ने बुके देकर अफजल का स्वागत किया। श्री सिंह ने संगोष्ठी में बताया कि एलआईसी भारतीय अर्थव्यवस्था की धूरी बनी हुई है। आज के दौर में एलआइसी का जेपीओ आने के बाद एलआईसी भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी हो जाएगी। इससे सबसे बड़ा फायदा हमारे ग्राहकों को होगा। संगोष्ठी के अंत में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक वीके सिन्हा ने सभी अभिकर्ताओं को एलआईसी की ताकत के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिकर्ता अजय सिंह, मो. शमीम, इमामुद्दीन, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि सोनी, दीपक गिरी, विजय शंकर यादव, अवध बिहारी यादव आदि उपस्थित रहे