एनटीपीसी टाण्डा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, टाण्डा थर्मल कालोनी में अध्ययनरत सभी 173 विद्यार्थियों को सोलर लैम्प एवं स्वेटर उपलब्ध कराया। सोलर लैम्प एवं स्वेटर का वितरण उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा सुमा राजीव एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता रॉव द्वारा विद्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में किया गया।
इस अवसर पर सुमा राजीव ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली जाने के दौरान सोलर लैम्प उनके अध्ययन में निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा विद्यालय के बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से चलाते रहने के उद्देश्य से समय-समय पर विविध सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही हैं। उन्होंने बच्चों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने तथा इसके लिए एनटीपीसी टांडा प्रबंधन द्वारा हरसंभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में गरिमा महिला मंडल की उपाध्यक्षा नीता सेनशर्मा, वेलफेयर प्रभारी वेद गर्ग तथा एनटीपीसी टांडा के वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं) योगेश मध्यान, उप प्रबंधक (सीएसआर) राजीव त्रिपाठी, सियासरन, विवेक स्वरुप श्रीवास्तव एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।