अम्बेडकरनगर: रोजी रोजगार के सिलसिले में सपनों की नगरी मुम्बई गए 22 वर्षीय नौजवान की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जिसके शव पैतृक घर लाया जा रहा है और बकरीद के दिन सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के मोहल्लाह कस्बा जामा मस्जिद निवासी मो. फाख़िर के 22 वर्षीय पुत्र मो. ज़ीशान मुम्बई के रे रोड पर काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ीशान आम दिनों की तरह बाइक से जा रहा था कि एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक ज़ीशान का शव फ्लाइट के माध्यम से पैतृक आवास कस्बा पूरब टाण्डा के लिए लाया जा रहा है जिसकी मिट्टी शनिवार की सुबह 07 बजे तलवापार कब्रिस्तान में होगी। उक्त घटना की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।