WhatsApp Icon

कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलम्बित

Sharing Is Caring:

बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिव नारायण सिंह ने रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के अमहर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व एनपीआरसी नमोनारायण सिंह को डीबीटी योजना के माध्यम से छात्र-छात्राआें के यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैग की धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में स्थानांरित किए जाने के कार्य में भारी शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 18 अक्टूबर को बीएसए ने प्रधानाध्यापक नमोनारायण सिंह को निलंबित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव से इसकी जांच 15 दिनों के अंदर कर पूरी कर रिपोर्ट प्रेषित करने का भी निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 18 अक्टूबर को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार-रसड़ा में प्रधानाध्यापकों के कार्यों की समीक्षा किया और इस दौरान नमोनारायण सिंह द्वारा कार्य में शिथिलता बरते जाने व अमर्यादित आचरण करने पर बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है। उधर अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक नमोनारायण सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें अकारण व रंजिशवश निलंबित किया गया है जबकि मै अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से करते हुए अधिकारियों के निर्देशासों का हमेशा पालन किया है।

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.