अम्बेडकरनगर: 277 कटेहरी उपचुनाव में धन बल को रोकने एवं सम्पूर्ण चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सम्बन्धित समस्त थाना परिक्षेत्र में उड़न दस्ता टीम व स्थायी निगरानी टीम को एक्टिव कर दिया है। श्री अविनाश द्वारा उड़ान दस्त व निगरानी टीम की कुल 09-09 टीमें गठित की गई है जो 08-08 घंटा क्रमानुसार कार्य करेगी और उपचुनाव की सभी गतिविधियों पर कड़ाई से नज़र रखेगी।
उड़न दस्ता टीम व एफएसटी टीम प्रातः 06 बजे से 02 बजे तक, दोपहर 02 बजे से 10 बजे तक व रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक काम करेगी। उक्त टीम को तीन भाग में बांटा गया है जिसकी पहली टीम में थाना अहिरौली – थाना भीटी, दूसरी टीम में थाना अकबरपुर – थाना महरुआ व तीसरी टीम में थाना इब्राहिमपुर – थाना अलीगंज शामिल है। सभी अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया है जिससे आम मतदाता भी कोई शिकायत कर सकता है।
बहरहाल उपचुनाव में धनबल को रोकने एवं निष्पक्ष ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उड़न दस्ता टीम व स्थायी निगरानी टीम को एक्टिव कर दिया गया है।