WhatsApp Icon

जाम से राहत की पहल, नए साल से लागू हुआ नया ट्रैफिक रोड मैप, भारी वाहनों पर समयबद्ध प्रतिबंध

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर क्षेत्र में लंबे समय से लग रहे भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयार किया गया ट्रैफिक रोड मैप नाते साल के पहले दिन से लागू कर दिया गया है। इसके तहत नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर निश्चित समयावधि में पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।


गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पूर्व जलालपुर कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य, जयपुर थाना अध्यक्ष थीरेंद्र कुमार सहित नगर के संभ्रांत नागरिकों ने जाम की समस्या पर विस्तृत चर्चा कर रोड मैप तैयार किया था।

नई व्यवस्था के अनुसार नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भारी वाहनों हेतु अलग-अलग मार्गों पर डायवर्जन निर्धारित किया गया है।
फुलवरिया से जलालपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बंदीपुर मोड़ से कटका की ओर भेजा जाएगा। वहीं फुलवरिया से जलालपुर होते हुए शाहगंज या अकबरपुर जाने वाले वाहनों को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से निकाला जाएगा।
सुरहुरपुर से जलालपुर आने वाले भारी वाहनों को सुरहुरपुर से ही मालीपुर या पट्टी चौराहा मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा। मालीपुर से जलालपुर आने वाले भारी वाहन सलाहुद्दीनपुर चौराहे से पट्टी चौराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जबकि अकबरपुर से जलालपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को पट्टी चौराहे पर ही रोककर मोड़ा जाएगा।
जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्कूल बसों के संचालन में भी बदलाव किया गया है। अब स्कूलों के सामने सड़क किनारे बसें खड़ी नहीं की जा सकेंगी। सभी स्कूल बसों को ब्रह्म लोक मंदिर के पास निर्धारित स्थल पर खड़ा करना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए नगर में निर्धारित टैक्सी स्टैंड बनाए गए हैं, जिनमें मिर्ज़ा ग़ालिब स्कूल, एनडी कॉलेज, हाथी पार्क, जलालपुर बसखारी मार्ग पुल तथा ब्रह्म लोक मंदिर के पास के स्थान शामिल हैं।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नो-एंट्री और डायवर्जन व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। नई यातायात व्यवस्था लागू होने से नगर में लगने वाले जाम से आमजन को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.