अम्बेडकरनगर: दी न्यू सिटीजन काउंसिल टाण्डा की मासिक बैठक मो. इरफान अलीग के आवास पर डॉ तारिक मंज़ूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में लगे ह्यस टैक्स के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
दी न्यू सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ तारिक मंज़ूर ने कहा कि गत दिनों टाण्डा चेयरपर्सन श्रीमती शबाना नाज़ को एक हाउस टैक्स में आम जनता को राहत दिलाने की अपील की गई थी, जिस पर श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा वरिष्ठ सभासद धनश्याम मौर्य के नेतृत्व में एक समिति बनाई थी और टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का एलान किया था लेकिन अभी तक उक्त प्रकरण पर कोई आदेश निर्देश जारी नहीं किया गया जिससे आम जनता भ्रमित है।
बैठक में कहा गया कि मात्र 17 किमी की दूरी पर स्थित जिला मुख्यालय अकबरपुर सहित जनपद की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के मुकाबले में टाण्डा नगर पालिका में हाउस टैक्स काफी अधिक है और चुनाव के दौरान सभी नेताओं द्वारा हाउस टैक्स में संसोधन कर आमजनता को राहत दिलाने का वादा किया जाता है लेकिन उक्त मामले पर गंभीरता से कोई ठोस कदम नही। उठाया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि टाण्डा नगर वासियो के लिए मुसीबत बन चुका हाउस टैक्स में संसोधन की प्रक्रिया अगर शीघ्र शुरू नहीं की गई तो दी न्यू सिटीजन काउंसिल बड़ा कदम उठाएगी। बैठक में मुख्य रूप से सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ तारिक मंज़ूर, हाजी अशफाक अहमद अंसारी, मो.इरफान अलीग, वसील अहमद खान, हाजी आफ़ताब, हाजी कफील, एडवोकेट वजीहुल हसन, मास्टर कुवैस अंसारी, मो.अहमद, मोहम्मद कदीर आदि शामिल रहे।




