WhatsApp Icon

टांडा अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष बनने के लिए पांच लोगों ने किया दावा – कल होगी प्रपत्रों की जांच

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा अधिवक्ता संघ का एक वर्षीय कार्यकारणी समिति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच अधिवक्ताओं ने दावेदारी किया है जबकि उपाध्यक्ष, महामंत्री व संयुक्त मंत्री के लिए के लिए दो – दो अधिवक्ताओं ने दावेदारों पेश किया है।

पुस्तकालय के लिए मात्र मनोज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष के लिए राम प्रसाद श्रीवास्तव व कार्यकारणी के तीन पदों के लिए क्रमशः मो.नदीम, हरि गोविंद व वीरेंद्र कुमार ने प्रपत्र जमा किया है।
टांडा अधिवक्ता संघ में उपाध्यक्ष के मात्र एक पद के लिए विद्या राम चौहान व दिनेश कुमार वर्मा ने नामांकन प्रपत्र जमा किया है जबकि महामंत्री के एक पद के लिए संजीव प्रताप सिंह व चन्द्रेश वर्मा ने दावेदारी पेश किया है और संयुक्त मंत्री के एक पद के लिए अब्दुल माबूद व राम सुंदर ने नामांकन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि टांडा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिए पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है जिसमें अरुण प्रकाश वर्मा, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, मो. मोकीम, दिलीप कुमार मांझी, राम सागर धुरिया शामिल हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्यों के लिए नामांकन करने वालों का प्रपत्र जांच में सही मिलने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा जबकि अध्यक्ष व महामंत्री सहित उपाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री के पद पर आगमी 08 अगस्त को मतदान होगा।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!