अम्बेडकरनगर: नगर पालिका परिषद टांडा की सीमा विस्तार की मांग पुनः तेज़ हो गई है।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रह चुके प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता ने टांडा नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार कराने के लिए पुनः जिलाधिकारी से मांग किया है। श्री शंकर द्वारा पूर्व में भी नगर विकास मंत्री को पत्र लिख कर टांडा नगर पालिका की सीमा विस्तार कराने की मांग किया था।
बताते चलेंकि 08 मई 2017 को नगर विकास अनुभाग 06 के अनु सचिव बिहारी लाल काने ने जिलाधिकारी से टांडा नगर पालिका की सीमा विस्तार का प्रस्ताव मांगा था जिस पर 21 अगस्त 2017 को नगर पालिका टांडा के तत्कालीन ईओ द्वारा 32 गाँव को टांडा नगर पालिका में सम्मिलित करने पर सहमति जताई थी।
नगर पालिका परिषद टाण्डा विस्तार सीमा के अन्तर्गत रसूलपुर खास, धौरहरा खास, आलमपुर शेखपुरा, फतेह जहूरपुर, आसोपुर, समसुद्दीनपुर, त्रिलोकपुर, दौलतपुर काजी, गोजनपुर, गांझा छज्जापुर, गांझा आसोपुर, गांझा ककराही, चक आसोपुर, ककराही, गांझा कला, रुस्तमपुर, पुन्थर, पैकोलिया, आलमपुर, रामपुर कला, शाहपुर कुरमौल, सद्दोदपुर, सुहिया, माल दुहिया, गांझा चिन्तौरा, चिन्तौरा, रसूलपुर मुबारकपुर, गांझा रसूलपुर मुबारकपुर सम्पूर्ण रूप में एवं ग्राम अहाता, अलहदादपुर, अरखापुर, सकरावल का आंशिक रूप से सम्मिलित किया जाना है। नगर पालिका परिषद टाण्डा की वर्तमान समय में सीमा ग्राम टाण्डा खास, मुसहां मुबारकपुर सम्पूर्ण रूप में एवं ग्राम अहाता, अलहदादपुर, अरखापुर, सकरावल का आंशिक भाग सम्मिलित है। तत्कालीन ईओ ने सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजते हुए बताया था कि नगर पालिका की बोर्ड की कार्यावधि समाप्त हो चुकी है जिसके कारण बोर्ड द्वारा प्रस्ताव अपेक्षित नहीं है। उक्त प्रस्ताव उप जिलाधिकारी टांडा के माध्यम से भेजा गया था।
भाजपा नेता श्री शंकर ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त प्रस्ताव पर सीमा विस्तार कराने की प्रक्रिया तेज़ करें जिससे नगर क्षेत्र का विस्तार व विकास हो सके।