WhatsApp Icon

टाण्डा तहसील में अधिवक्ताओं के बाद अब बाबुओं ने भी किया कार्य बहिष्कार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील में व्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जहां एक सप्ताह से जारी है वहीं शासन के निर्देश पर प्राइवेट कर्मचारियों को बाहर निकालने से नाराज़ कार्यालय में तैनात बाबुओं ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया है।


बताते चलेंकि टाण्डा तहसील के विभिन्न पटलों पर लगभग डेढ़ दर्जन प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत थे लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद विभिन्न पटलों पर लगे सभी प्राइवेट कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके कारण परमानेंट कर्मचारियों पर काम का काफी दबाव बढ़ गया। अत्यधिक कारण दबाव टाण्डा तहसील के फौजदारी अहलमद शुफल श्रीवास्तव, पेशकार अपर उपजिलाधिकारी विजय कुमार माथुर, तहसीलदार पेशकार राजेश श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी पेशकार कुलदीप यादव मानसिक रूप से परेशान हो कर कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया। टाण्डा उजिलाधिकारी द्वारा बाबुओं के सहयोग के लिए अमीन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी कार्यालयों में अटैच किया गया है। ज्ञात रहे कि एसडीएम ऑफिस में लेखपाल अवधेश कुमार एवं प्रमाण पत्रों के पटल पर पूर्व में ही लेखपाल सत्यम सिंह को तैनात किया गया है।
बहरहाल टाण्डा तहसील में व्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ आंदोलित अधिवक्ताओं द्वारा गत एक सप्ताह से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्राइवेट कर्मचारियों को निकालने से दबाव में आये परमानेंट कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!