अम्बेडकरनगर: तहसील, विकास खंड व कोतवाली टांडा परिक्षेत्र में स्थित बहुप्रसिद्ध महादेवा घाट पर शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। महादेवा घटा पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए पांच लोग घाघरा नदी में नहाने लगे जिनके डूबने की खबर से हड़कम्प मच गया। स्थानीय नाविकों ने जहां दो लोगों की जान बचाने में सफलता प्राप्त किया वहीं एक युवक की बॉडी भी निकाली जबकि दो अन्य युवको की तलाश जारी है। सूचना पर सीओ टांडा शुभम कुमार व कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी दलबल के साथ पहुंच गए और बॉडी को आननफानन में टांडा सीएचसी भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राम नवल के शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए अजय, विजय, अभिषेक, बृजेश व बब्बी समस्त निवासीगण कश्मिरिया टांडा नाव के सहारे नदी के बीच में स्थित रेत पर पहुंच कर घाघरा नदी नहाने लगे कि अचानक चीख पुकार शुरू हो गई। पांचों को डूबता देख स्थानीय नाविकों ने बड़ी मश्क्कत से बृजेश व बब्बी को सही सलामत बाहर निकलने में सफलता प्राप्त किया और अभिषेक को भी निकाल कर टांडा सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया जबकि दो सगे भाई अजय व विजय पुत्रगण चंद्र शेखर तलाश की जा रही है। घटना की सूचना पर जहां टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी दलबल के साथ पहुंच गए हैं वहीं सीओ टांडा शुभम कुमार भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे है। मौके पर भारी भीड़ भी मौजूद है।




